विनयएक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूसीईटी के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन ट्रेनिंग जवाहर लाल तकनीकी विश्वविद्यालय अनन्तपुर, आन्ध्रप्रदेश से करवाई जा रही है। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रोफेश्नल स्किल्स एवं पर्सनेलिटी डेवलवमेन्ट की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। आज उसी कड़ी में विद्यार्थियों को जाॅब अप्लीकेशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जवाहर लाल तकनीकी विश्वविद्यालय अनन्तपुर के प्रोफेसर नरेश नायडू ने यह जानकारी ऑनलाइन माध्यम से दी। कार्यक्रम के समन्वयक यूसीईटी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर डाॅ. सुधीर भारद्वाज व जवाहर लाल तकनीकी विश्वविद्यालय अनन्तपुर की प्रो. वी. बी. चित्रा है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए यूसीईटी के प्राचार्य डाॅ. वाई. एन. सिंह ने समन्वयकों के प्रयासों की सराहना की।
यूसीईटी में मेथेमेटिक के साॅफ्टवेयर के उपयोग का प्रशिक्षण
यूसीईटी में तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत अभियांत्रिकी एवं विज्ञान के लिये नवीनतम साॅफ्टवेयर विषय पर चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान चण्डीगढ़ के प्रोफेसर के सी लिछवानी ने साॅफ्टवेयर टूल मेथेमेटिका शोधकर्ताओं द्वारा गणितीय कार्यों में व्यापक रूप से उपयोग लिया जाने वाला साॅफ्टवेयर है। डाॅ लिछवानी ने मेटलैब व मेथेमेटिका में अन्तर बताते हुए मेथेमेटिका द्वारा विभिन्न सांख्यिकिक, मेट्रील्स केल्कुलेशन इत्यादि की गणना के उदाहरण दिये। अन्त में व्यवहारिक सत्र में प्रतिभागियों एवं शोधकर्ताओें को असाईनमेन्ट द्वारा साॅफ्टवेयर का उपयोग शोध में कैसे करना है बताया गया ।