श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तषासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संगठन से संबद्ध पंजीकृत युवा मंडलों को दिये जाने वाला श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2020-21, जिसमें रूपये 25000/- की राषि एवं प्रषस्ति पत्र दिया जाना है, इसके लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। जिला युवा समन्वयक सुरमयी षर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन से प्राप्त मार्गनिर्देषिका के अनुसार युवा मण्डल द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में आयोजित की गई गतिविधियों के आधार पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा ग्रेडिंग कर पुरस्कार के लिये चयन किया जायेगा। इसमें युवा मण्डल द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना महामारी में किये गये उत्कृष्ट कार्य, व्यावसायिक प्रषिक्षण, साक्षरता, महिला सषक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद कार्यक्रमों, सामुदायिक सम्पति का निर्माण, अल्प बचत, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता कार्यक्रम, केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस सप्ताह आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यो को मद्देनजर रखकर श्रेष्ठ युवा मण्डल के पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा। जिसमें वर्ष 2019-20 के अतिरिक्त अन्य वर्षो में की गई गतिविधियों की गणना पुरस्कार हेतु नहीं की जायेगी। मण्डल के सोसायटी एक्ट में पंजीयन होना अनिवार्य है।

यह रहेगी पात्रता


आवेदक मण्डल द्वारा विगत दो वर्षो में इसके लिए आवेदन नहीं किया होना चाहिए। जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय चयन के लिये भी अग्रेसित किया जायेगा। राज्य स्तर पर पुरस्कार राषि प्रथम स्थान हेतु रूपये 75000/- का एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमषः रूपये तीन लाख, एक लाख एवं पचास हजार की राषि का प्रावधान है। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप केन्द्र के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।