विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। खेलो का वातावरण तैयार करने, खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने व प्रतिभाओं को तराश कर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आगे आने का मौका देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में माह नवम्बर में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का आयोजन होना प्रस्तावित है। इन खेलो में राज्य का कोई भी मूल निवासी, किसी भी आयु वर्ग का इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकता है। यह प्रतियोगिता नागौर जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से आरम्भ की जाएगी। जिसमें ग्राम पंचायत की विजेता टीम ब्लाॅक स्तर पर खेलेगी। वहींे ब्लाॅक स्तर की विजेता टीम जिला स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में जिले की सभी ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर ब्लाॅक स्तर पर विजेता टीमें भेजनी होगी। जिला स्तर पर सम्बन्धित खेल की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसमें चयन प्रक्रिया नही अपनाकर, विजेता टीम ही चयनित टीम होगी। प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलक्टर के निर्देशन में किया जाएगा, साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग व सम्बन्धित खेलो के जिला खेल संघो का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। ग्राम पंचायत, ब्लाॅक स्तर व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व खेल किट प्रदान किए जाएंगे।
इस प्रकार होगी समिति
प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच संयोजक तथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व स्थानीय शारीरिक शिक्षक समिति के सदस्य होगें। इसी प्रकार ब्लाॅक स्तर पर पंचायत समिति प्रधान संयोजक, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। वहीं जिला स्तर पर जिला कलक्टर/प्रतिनिधि संयोजक तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी व सम्बन्धित जिला खेल संघो के प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि कबड्डी में 10 बालक व 10 बालिका तथा वालीबाॅल शूटिंग में 8 बालक, टेनिस क्रिकेट में 14 बालक व 14 बालिका एवं खो-खो बालिका में 12 बालिकाओं को शामिल किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों की संख्या व हाॅकी खेल और जोड़े जा सकेंगे।