श्री वीर तेजाजी पशु मेला परबतसर, झण्डारौहण 22 अगस्त को

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। उपनिदेशक पशुपालन विभाग, कुचामनसिटी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री वीर तेजाजी पशु मेला, परबतसर 2021, 19 अगस्त से 6 सितंबर तक सम्पन्न होगा। गुरूवार को पशु मेला चैकियों की स्थापना के साथ सभी व्यवस्थायें प्रारम्भ कर दी गई। उन्होंने बताया कि पशुपालकों एवं व्यापारियों का आना भी शुरू हो गया है। प्रतिवर्ष पशु मेले में राजस्थान के अलावा समीपस्थ राज्यों विशेषरूप से उत्तर पश्चिमी राज्य, उतरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब से बहुतायात संख्या में पशुपालक व व्यापारी आते है।

 साथ ही उन्होंने बताया कि दूकानों की नीलामी 13 अगस्त से 14 अगस्त को की गई। 22 अगस्त को झण्डारौहण व सफेद चिट्ठी का कार्यक्रम होगा। मेले के अवसर पर पशु प्रदर्शनियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पशु प्रतियोगिताये 23 व 24 अगस्त को आयोजित होगी। पारितौषिक वितरण 25 अगस्त व रवाना 26 अगस्त को होगा।