विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संसद में विपक्षी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के घटनाक्रम के बारे में गुरूवार को विस्तार से जानकारी देंगे। श्री जोशी ने सोमवार का ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरूवार सुबह संसदीय सौंध में संसद में सभी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति पर जानकारी देंगे। इस बारे में सभी को ई-मेल से निमंत्रण भेजा जा रहा है। सभी संबंधित नेताओं से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में शामिल हों।
इससे पहले डॉ.एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा था, अफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह विपक्षी दलों के सदन में नेताओं को इस बारे में जानकारी दें। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी इस संबंध में आगे सूचित करेंगे।
उल्लेखलीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से घटनाक्रम तेजी से बदला है और भारत पिछले कुछ दिनों से अपने राजनयिकों सहित वहां फंसे नागरिकों को निकाल रहा है। भारत अब तक 400 से भी अधिक लोगों को अफगानिस्तान से ला चुका है। विपक्ष ने सरकार से इस बारे में स्थ्ति को स्पष्ट करने की मांग की है।