पंडित नथमल पुरोहित के सानिध्य में संपन्न हुआ सवालाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का समापन समारोह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्थानीय नत्थुसरगेट के अन्दर स्थित मानेस्वर महादेव मन्दीर में पूरे श्रावण मास में बनाये गये सवालाख पार्थिव शिवलिंग का समापन समारोह कार्यक्रम पंडित नथमल पुरोहित के सानिध्य में आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध वेदव्याख्याता पं. नथमल पुरोहित ने कहा कि हमें मनुष्य जीवन कई पुण्यों के बाद मिला है। इस जीवन में हमें लोक कल्याणकारी करने चाहिए तथा निःस्वार्थ भाव से सभी जीवों की सेवा करनी चाहिए तभी इस जीवन की सार्थकता है। कार्यक्रम के दौरान पं. नथमल पुरोहित को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पं. चंद्रशेखर श्रीमाली ने इस आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पार्थिव शिवलिंग बनाने से हमारे पापों का प्रायश्चित होता है तथा अक्षूण्य पुण्य मिलता है। पं. प्रदीप श्रीमाली ने कहा कि इस तरह के सामूहिक आयोजनों से अध्यात्म के प्रति आमजन की आस्था बढती है। संस्कारों का विकास होता है तथा वेद एवं उपनिषदों को पढ़ने की रूचि जागृत होती है। पंडित अमित ओझा ने पूरे श्रावण मास में मौन वृत रखकर शिवलिंग बनाए।


इस आयोजन में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी शिवलिंग बनाए। कार्यक्रम के दौरान रिषभ पुरोहित, बसन्त श्रीमाली, अभिषेक, सुनिता श्रीमाली, पार्वती श्रीमाली, सरीता, दीपक, अजय, नंदकिशोर जोशी, लक्की, राजा पुरोहित आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।