विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कन्हैया लाल जी कल्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस, बीकानेर ने खाद्य किट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है और बच्चों के अनवरत विद्यालय अध्ययन हेतु भविष्य में भी हम सभी मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सुरेंद्र सिंह जी भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) ,माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर ने अक्षय पात्र को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके इस कार्य की प्रशंसा की , विद्यालय स्टाफ को भी स्माइल 3 कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन पर बधाई दी एवं इसे आगे भी नियमित संपादित करते रहने हेतु कहा ।अक्षय पात्र के मैनेजर श्री चंपाराम जी ने भी किट वितरण योजना पर प्रकाश डाला ।शाला प्रधानाचार्य श्रीमती योगिता व्यास जी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि यह किट 300 विद्यार्थियों को वितरित की जाएगी एवं कार्यक्रम के अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन , व्याख्याता श्री अनिल व्यास द्वारा किया गया।