विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के नेत्र चिकित्सालय में 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जायेगा। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य मृत्युपरांत किये जाने वाले नेत्रदान से लोगों के जीवन में रोशनी की किरण लाना है। नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना जैन ने बताया कि पखवाड़े के दौरान नेत्र विभाग के रेजीडेंट्स चिकित्सकों व मेडिकल विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर विमोचन व लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान अधिकाधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने व प्रत्यारोपण के इच्छुक मरीजों का पंजीकरण किया जायेगा।