विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में अभियान एक युद्ध – नशा विरुद्ध शुरू किया गया है। अभियान एक युद्ध – नशा विरुद्ध के तहत जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी की टीम ने बुधवार को जिले में 2 थोक दवा विक्रेता के यहां पर औचक निरीक्षण करते हुए वहां नशीली दवाइयों के विक्रय संबंधी रिकॉर्ड की जांच की। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी हंसराज मंडा ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान एक युद्ध नशा विरुद्ध के तहत नागौर शहर के जयमल मेडिकोज व रेलवे स्टेशन के पास आनंद एजेन्सी का निरीक्षण करते हुए यहां नशीली दवाइयों के क्रय विक्रय संबंधी रिकॉर्ड की जांच की गई। मंडा ने बताया कि उक्त मेडिकल थोक विक्रेताओं के यहां पर दवाइयों के खरीद बेचान के रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गई हैं। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध औषधि एवं सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण करने वाली टीम में मोहिंद्र सिंह बाजिया व सुखदीप कौर भी शामिल थे।