अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शुक्रवार से तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार, 27 अगस्त, शनिवार, 28 अगस्त तथा सोमवार, 30 अगस्त तक तीन दिवसीय जैसलमेर यात्रा पर रहेगे।

सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग सांवरमल रेगर ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शुक्रवार को प्रातः 9 बजे प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ घर-घर औषधि पौधा वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधों/नर्सरी का अवलोकन करेगे। इसके बाद वे प्रातः 11 बजे उपखण्ड मुख्यालय पोकरण पर विभागीय अधिकारियों की बैठक में सम्मिलित होगे।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्री मध्याह्न पश्चात 3 बजे उपखण्ड मुख्यालय भणियाणा में आयोजित बैठक में सम्मिलित होगे। वे शनिवार, 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे पोकरण में आरक्षित कार्यक्रम में हिस्सा लेगे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सोमवार, 30 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे लाठी, प्रातः 11 बजे सांकड़ा, दोपहर 12 बजे भैसड़ा में आरक्षित कार्यक्रमों में शिरकत करेगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे राजमथाई में सार्वजनिक कार्यों का लोकार्पण करेगे तथा दोपहर 2 बजे राजमथाई से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगे।