जनगणना कार्य निदेशालय के निदेशक ने पीबीएम चिकित्सालय में किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जनगणना कार्य निदेशालय के निदेशक विष्णु चरण मलिक ने शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल की जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित पीसीटीएस पोर्टल पर हो रहे पंजीयन के अनुपात में पहचान पोर्टल पर भी पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीबीएम चिकित्सालय के विभिन्न वर्षो के जन्म-मृत्यु पंजीकरण रजिस्टर, मृत जन्म रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पीबीएम चिकित्सालय में मृत जन्म प्रमाण पत्र काफी कम संख्या में जारी हो रहे है, इसे गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को जन्म मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए।

पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमेंद्र सिरोही व राजेश सींवर ने पंजीयन संबंधी प्रक्रिया अवगत कराया। इस दौरान जनगणना कार्य निदेशालय के उपनिदेशक अविनाश शर्मा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक धर्मपाल सिंह खीचड़, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चौधरी मौजूद रहे।