विनय एक्सप्रेस समाचार, सूरत। बीते रात सूरत में हुई सेरिक एमडीआईओ का शपथ ग्रहण समारोह में इतिहास रचा गया,चार्टर विमान के माध्यम आसमान में अध्यक्ष पीडीआरआर कौशल साहू का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
असमान में शपथ ग्रहण करने के पीडीआरआर कौशल साहू ने अपनी कॉउन्सिल को स्विमिंग पूल में शपथ दिलाई, कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3060 के प्रान्तपाल संतोष प्रधान, शपथ अधिकारी के रूप में पूर्व प्रान्तपाल आशीष अजमेरा विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के पूर्व प्रान्तपाल हरीश गौड़, प्रान्तपाल नामित निहिर दवे उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कौशल साहू ग्वालियर के रहने वाले है और वर्तमान में रोटरी की सबसे पुरानी शाखा सेरिक एमडीआईओ के अध्यक्ष है जिसमें वह 7 देशो के 1,15,000+ सदस्यों का नेतृत्व कर रहे है
सेरिक एमडीआईओ के अध्यक्ष कौशल साहू ने बताया कि इस तरह के भव्य कार्यक्रम की कल्पना उन्होंने नही की थी।
कार्यक्रम संयोजक पीडीआरआर वीरल ने बताया की यह रोटरी के इतिहास में पहला मौका है जब कोई शपथ ग्रहण समारोह आसमान और जल में सम्पन्न हो रही है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का आयोजन रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3060 ने किया है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पीडीआरआर वीरल, पीडीआरआर कुशल, पीडीआरआर नीरव, डीआरआर वत्सल, आईपीडीआरआर स्वप्निल, रोट्रेक्टर अंकित,रोट्रेक्टर सागर, रोट्रेक्टर निकुंज, रोट्रेक्टर धारा, रोट्रेक्टर समित आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।