विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। रविवार को भीलवाड़ा में आचार्यश्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से मुनिश्री डॉ रजनीश कुमार जी के पावन सानिध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में चीफ़ ट्रस्टी श्री एमसी बालडोटा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन जी पारख, राष्ट्रीय मंत्री श्री हिम्मथ जी मांडोत व तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में, हमारे बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष आदरणीय श्री मिलाप जी चोपड़ा के साथ हिस्सा लिया व बीकानेर ब्रांच के विकास कार्यों का विवरण दिया।साथ ही में आयोजित सेंट्रल ज़ोन कार्यकारिणी समिति की बैठक में इरादों के पक्के हमारे सेंट्रल ज़ोन अध्यक्ष श्री दीलिप जी कावड़िया को ये विश्वास दिलाया कि हम सबके चहेते ऊर्जावान, मिलनसार ब्रांच अध्यक्ष श्री मिलाप जी चोपड़ा के लीडरशिप में टीपीएफ़ बीकानेर नए आयाम छुएग़ा।
मेज़बान टीपीएफ़ भीलवाड़ा शाखा के मेहनतकश, सरल व मृदुभाषी अध्यक्ष श्री राकेश जी सुतरिया व संपूर्ण टीम को शानदार व्यवस्थाओं के लिए बहुत बहुत साधुवाद व कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक लंदन गोल्ड ग्रूप तथा ओस्तवाल ग्रूप का बहुत आभार प्रकट किया गया।