विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बाल सहायता केन्द्र-1098, ने बीकानेर रेलवे स्टेषन आर.पी.एफ. ए.एस.आई. राजवीर सिंह जी को गश्त के दौरान एक बच्चा मिला। जिसे ए.एस.आई. द्वारा स्टेशन अधिक्षक श्री जालम सिंह के माध्यम से बाल सहायता केन्द्र टीम को सुपुर्द किया।
बाल सहायता केन्द्र-1098, रेलवे स्टेषन बीकानेर से जिला समन्वयक पप्पूराम मेघवाल ने बताया कि दिनांक-30 अगश्त 2021 को रेलवे स्टेषन पर एक बच्चा मिला जो कि अकेला एंव गुमशुदा था जिसे बाल सहायता केन्द्र टीम, बाल सहायता केन्द्र कार्यालय लेकर आई जिसमें बच्चो से पूछताछ करने नाम दिलखुश पूत्र स्व. आलाराम उम्र-12वर्ष निवासी कुतुलपूरा रेलवे कॉलोनी सवाई माधौपुर राजस्थान बताया। इसके बाद बाल सहायता केन्द्र टीम सदस्य ओमप्रकाश व विशाल सैन्नी द्वारा उक्त बालक की कॉविड-19 की जांच के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां अध्यक्ष महोदय द्वारा बालक को किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिया गया। इसके बाद बच्चे के परिजनो से सम्पर्क कर लिया गया है जल्द ही बच्चे के परिजन बच्चे को लेने बीकानेर आऐगें तब बच्चा उनको सुपुर्द कर दिया जाऐगा।