विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का 17 वां स्थापना दिवस 07 जून को मनाया जाएगा।
विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में नव-निर्मित विधि भवन एवं सामाजिक विज्ञान भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 07 जून को प्रातः 11ः00 बजे अपने निवास स्थान से विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उक्त भवनों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी भी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग की व्यवस्था की गई है जिसमें कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी, कुलसचिव भंवर सिंह चारण, कार्यक्रम संयोजक डाॅ. बिट्ठल बिस्सा सहित विश्वविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी ने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय कोविड-19 की गाइडलाईन्स का पालना करते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार शीघ्र ही परीक्षाएं आयोजित करायेगा, जिसका सम्पर्ण कार्यक्रम शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। प्रो. त्रिवेदी ने विद्यार्थियों से अपील की वे भ्रामक समाचार व अफवाहों पर ध्यान न दे । विश्वविद्यालय की अधिकृृत सूचना विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के उपकुल सचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति स्थापना दिवस समारोह को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए कोविड-19 के निर्देशों की पालना के अन्तर्गत उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में अपनी स्थापना के पश्चात् पिछले सत्रह वर्षो में शैक्षणिक व शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 06 विभागों में नियमित अध्ययन करवाया जा रहा है। इसके लिए स्ववित्तपोशी योजना के अन्तर्गत भी विभिन्न पाठ्यक्रमों वर्तमान में विश्वविद्यालय में 1400 के करीब विद्यार्थी अध्ययनरत है। विद्यार्थियों की संख्या एवं राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष विश्वविद्यालय में 03 नवीन विभाग स्वीकृत होने से स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों के लिए यह सौगात दी जा रही है।
उपकुल सचिव डाॅ. बिस्सा ने बताया कि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, भारत सरकार द्वारा निर्मित इन दोनांे भवनों पर करीब 12 करोड़ की लागत आई है। इन भवनों को हैरिटेज स्वरूप देते हुए इनमें अत्याधुनिक इन्टरनेट सुविधा, स्मार्ट क्लास रूम, संगोष्ठी कक्ष आदि की सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। ज्ञात रहे कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में गत वर्ष से विधि पाठ्यक्रम के अन्तर्गत 05 वर्षीय एवं त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। बार काॅन्सिल आॅफ इण्डिया से मान्यता पश्चात् विश्वविद्यालय में मापदण्डानुसार नवीन विधि भवन का निर्माण करवाया गया है। उक्त भवन में मूट कोर्ट रूम, वाई-फाई इन्टरनेट सुविधा, संगोष्ठी, पृथक विधि पुस्तकालय आदि की सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। विद्यार्थियों की सुविधा हेतु विद्यार्थी सेवा केन्द्र का निर्माण अंतिम चरण में है। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए इन सेवा केन्द्रों पर फोटो स्टेट, कम्प्यूटर मय प्रिन्टर, इन्टरनेट सुविधा एवं छात्र-छात्राआंें के लिए पृृथक-पृथक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।