विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत योजना को गति प्रदान करने के लिये मातृ वन्दना सप्ताह का आयोजन दिनांक 1 से 7 सितम्बर, 2021 तक किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर परिषद जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने की।बैठक में उप सभापति खींव सिंह, आयुक्त नगर परिषद शषिकान्त शर्मा, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष बिष्नोई, उप निदेषक महिला अधिकारिता अषोक कुमार गोयल, खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेष्वर देवडा, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती कान्ता आचार्य जे, डीपीओ नगर परिषद् विजय कुमार वर्मा, जिला प्रबन्धक एनयूएलएम नगर परिषद् ललित लोढा, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना महेन्द्र पुरोहित, जिला समन्वयक पोषण अभियान अर्जुन सिंह, विजेन्द्र भाटिया पीरामल फाउण्डेशन एवं शहरी क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आषा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहे। बैठक से पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी जैसलमेर/सम द्वारा जन जागरूकता हेतु पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण संबंधी संदेष दिये गये।सभापति नगर परिषद हरिवल्लभ कल्ला ने उपस्थित वार्ड पार्षदों को अपने-अपने परिक्षेत्र के अधिक से अधिक लाभार्थियों के फार्म भरवाने के निर्देष प्रदान किये गये। आयुक्त नगर परिषद शषिकान्त शर्मा ने आगामी प्रषासन शहरो के कैम्प के दौरान सभी पात्र लाभार्थियों की फार्म भरने का आहवान किया तथा आश्वस्त किया कि इस योजना की सफलता में नगर परिषद प्रषासन पूरा सहयोग करेगा। उप निदेषक सुभाष बिष्नोई ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योजना के बारे में जानकारी देते हुये अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए योजना का प्रचार-प्रसार करवाये जाने की अपील की। उप निदेषक श्री अषोक कुमार गोयल ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के साथ राजश्री योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेश्वर देवडा ने बैठक में उपस्थित सभी का प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।