विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सूर्य सैन जागृति क्षोर कार्य संघ द्वारा मस्त ब्यूटी पार्लर में सैन जी महाराज की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें अतिथि के रूप में कोलायत सैन मंदिर अध्यक्ष शंकर लाल जी चौहान पधारें साथ ही कार्यक्रम कि अध्यक्षता क्षोरकार्य संघ युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हुकमाराम नाई ने कि। कार्यक्रम में सैन समाज के लोगों द्वारा सैन जी महाराज की फोटो पर माला पहनाकर कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम शुरु किया गया। क्षोरकार्य संघ के अध्यक्ष जयनारायण मारू ने बताया कि कार्यक्रम में सैन समाज हित संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिसमें सैलून का कार्य करने वालों का ई श्रम का बनवाने पर चर्चा हुई ई श्रम कार्ड के लाभ व जरुरी दास्तावेज की जानकारी के साथ साथ हर सैलून कर्मी को इसका फायदा मिलें इस पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की साथ ही समाज को जागरूक करने व इसकि सुचना हर सैलून कर्मी तक पहुंचे और अनूसूचित जाति में शामिल करने पर भी चर्चा के साथ समाज के युवाओं को सैलून कार्य करने वालों के लिए सप्ताह में दिन सैलून प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने कर भी विचारों के साथ समाज से जूडे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में सैन चेतना मंच राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास मारू, हैयर एंड ब्यूटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण सैन, सैन चेतना मंच बीकानेर जिलाध्यक्ष पुखराज मारू, मस्त ब्यूटी पार्लर संचालक प्रभुलाल सैन, जगदीश सैन, गोपाल पौडभाटी, गोपाल सैन, राजकुमार सैन, गोविंद निर्वाण, आनंद सैन आदि सैन समाज के युवा एवं गणमान्य समाजजन उपस्थित रहें।