रक्तदान से बड़ा दान और कोई नहीं-उच्च शिक्षामंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सेवा संस्थान राजस्थान के संरक्षक डूंगरराम गेदर के 55 वं जन्मदिन पर प्रजापति छात्रावास में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए और शिविर मं रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई की।
उच्च शिक्षा ने इस अवसर पर कहा समाज सेवी डूगर राम गेदर के 55 जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर प्रेरणादायी है। आज ही के दिन इनके जन्म दिवस पर राजस्थान के चार जिलो में युवा रक्तदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि ना केवल राजस्थान में वरन् हरियाणा व पंजाब में भी इस दिन युवा रक्तदान कर रहे है। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आपका यह रक्त किसी के जीवन को बचाने के काम आयेगा। रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया और कहा कि इससे बड़ा दान कोई हो ही नहीं सकता, क्योंकि इससे दुर्घटना में घायल व अन्य गंभीर रोगियों के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में पीबीएम अस्पताल के डाक्टर सुमेर सिंह, डाक्टर राजपाल, डाक्टर प्रहाद, डाक्टर कुलदीप मेहरा ने सेवाएं दी। रक्तदान शिशिर में प्रजापत समाज के युवाओं ने 120 यूनिट रक्त का दान किया।


इस अवसर पर चंपालाल गेदर,पंचायत समिति सदस्य किशोर चंद्र कुम्हार, जिला परिषद सदस्य पुरखा राम, पंचायत समिति सदस्य हजारी गेदर, उप प्रधान कोलायत रेवंत संवाल, पंचायत समिति सदस्य मघाराम अमोलख, कालू राम लिम्बा, शिवलाल गोदारा, बिशन सिंह भाटी ,ओम प्रकाश सेन आदि  उपस्थित रहे।