विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जैन दर्शन जीवन विज्ञान एवं योग (जैनोलॉजी) विषय डूंगर महाविद्यालय में प्रारंभ सत्र 2021-22 से स्नातक स्तर पर जैनोलोजी विषय संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में प्रारंभ होने जा रहा है। बी. ए. पार्ट 1 में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे इस विषय का चयन कर अपने सुंदर जीवन और भविष्य को सुनिश्चित करें। डूंगर महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ. एम.डी. शर्मा ने बताया कि जैनोलॉजी विषय संबंधी प्रवेश प्रक्रिया के दिशा निर्देश सक्षम स्तर से प्राप्त किए जा रहे हैं जिनके अनुसार ही प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी l
तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर परामर्शक श्रीमती शांता भूरा ने बताया कि यह विषय वैज्ञानिक सोच को पुष्ट करने वाला है, इसे पढ़कर हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ जीवन जीना सीखेगी l