शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने वाले भामाशाहों का किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने नागौर जिले के सभी 14 पंचायत समितियों मे राजकीय विद्यालयों में विभिन्न प्रकार का आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह को जिला स्तर पर सम्मानित करने की एक विशेष कार्य योजना बनाई है। इस योजना के तहत जिले के राजकीय विद्यालयों में विभिन्न क्षेत्रों में 2 लाख से अधिक आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह को जिला स्तर पर प्रत्येक सोमवार को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में आज नागौर जिले के 14 पंचायत समितियों से चयनित 42 भामाशाह को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित करके प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ. जितेंद्र कुमार ने उपस्थित भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उसी व्यक्ति का जीवन सफल एवं सार्थक माना जाता है जो अपने आय का कुछ हिस्सा शिक्षा जैसे पवित्र संस्थानों में दान करके राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने उपस्थित भामाशाह को हृदय की गहराइयों से शिक्षा मंदिर में दान करने के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जिला कलक्टर ने नागौर स्टेडियम एवं जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र के लिए भामाशाहो से खुले दिल से दान करने का आह्वान भी किया।समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बस्तीराम सांगवा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदर्भ व्यक्ति राधेश्याम गोदारा ने किया।