गांधी दर्शन समिति के पदाधिकारियों ने रखे विचार
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ताउसर गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में गांधी वाटिका विकसित की जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम और गांधी दर्शन समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को ताउसर का दौरा कर स्थान चिन्हीकरण के लिए निर्धारित जगह का निरीक्षण किया।
गांधी वाटिका के लिए ताउसर में निर्धारित स्थान का चिन्हीकरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा तथा गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी ने निरीक्षण किया। ताउसर स्थित रत्नसागर संस्कृत विद्यालय के पास गांधी वाटिका के लिए चिन्हित जगह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयानंद मंदिर के पास भी जगह का निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान उनके साथ सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद पंवार, ब्लॉक सह संयोजक दिनेश कुमार देवड़ा, पंचायत समिति सदस्य हंसराज पंवार, ब्लॉक संयोजक दिलफराज खान, रामेष्वर भाटी, मंछाराम सांखला, हनुमान भाटी, षिवजीराम सांखला सहित ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान ग्रामीणों व भामाषाहों ने पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलवाया।‘‘बापू के संदेष जन-जन तक पहुंचाएं‘‘
जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला गांधी दर्शन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि गांधीजी का संदे जन जन तक पहुंचाने के उद्येश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के आयोजन के तहत जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने गांधी दर्शन समिति के समर्पित एवं अनुभवी गैर सरकारी सदस्यों के सहयोग से गांधीजी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभावी एवं नवाचारी कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजनों एवं दो अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि दो अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृखंला में 9 सितम्बर को सुबह 11 बजे जिले के सभी ब्लॉक संयोजक व सह संयोजक से चर्चा की जाएगी। जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी, ब्लॉक संयोजक दिलफराज खान ने भी विचार व्यक्त किए।