प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने का सिलसिला जारी : जिले में एक दिन में 29 व्यक्ति मिले पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 181

corona news bikaner

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले में अनलॉक-1 के साथ ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने का सिलसिला निरंतर बढ़ा है। शुक्रवार को निकले 29 पॉजिटिव व्यक्तियों में 5 नये क्षेत्रों से हैं लेकिन अधिकाँश की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है जिसमे दिल्ली से लौटे प्रवासी अधिक हैं व अन्य पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्तियों की चेन से हैं। सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा के अनुसार सींथल में पॉजिटिव पाए गए 7 व्यक्ति, बीकानेर शहर के बेणीसर बारी व मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के 1-1 पॉजिटिव भी हाल ही में दिल्ली से लौटे थे। बापू कॉलोनी में पॉजिटिव आए 2 बच्चे जिस व्यक्ति से संक्रमित हुए उसकी ट्रेवल हिस्ट्री झुंझनू के मंडावा की है। इससे पहले भी पॉजिटिव आए व्यक्तियों में भी कुल 24 प्रवासी व अधिकाँश ट्रेवल हिस्ट्री वाले शामिल रहे हैं। मंगलवार को रामपुरिया कॉलेज के पीछे जिस कोरोना पॉजिटिव कैंसर रोगी की मृत्यु हुई, उसके परिवार व संपर्क से 9 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है इनमे एक 85 व एक 62 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है। कोटगेट निवासी 18 व 19 वर्षीय युवक पूर्व में पॉजिटिव आ चुके पीबीएम कैंसर अस्पताल के कार्मिक के परिवार व संपर्क से हैं |

pbm
शुक्रवार को पॉजिटिव आए सभी 29 व्यक्तियों को रात तक पीबीएम के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया। इस दौरान एनटीसीपी प्रभारी महेंद्र जायसवाल, डॉ मुकेश जनागल, डॉ यश मुद्गल आदि मौजूद रहे।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com