गांधी जी की जीवनी से ओत प्रोत सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से कराएं- जिला कलक्टर

जिले में 11 से 17 सितम्बर तक सत्याग्रह सप्ताह व 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह का होगा आयोजन, विविध कार्यक्रम होगे जिलाब्लॉकग्राम पंचायत स्तर पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गंधी जी के 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के आयोजनों की कड़ी में 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सत्याग्रह सप्ताह एवं 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। सप्ताह के दौरान गांधी जी की जीवनी से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाएगे। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इन दोनो सप्ताह के अन्तर्गत करवाए जाने वाले कार्यों से सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि वे सभी कार्यक्रम बेहतर ढंग से एवं गरीमामयपूर्ण कराएं।

उन्होंने सत्याग्रह सप्ताह के दौरान गांधी जी के जीवन सम्बन्धी घटनाओं पर आधारित लघु नाटिकाओं, कठपुतली कार्यक्रम, गांधी जी एवं अन्य महापुरूषों की जीवनी पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन, गांधी ग्राम स्वराज्य एवं सपनों के भारत विषय पर निबन्ध लेखन, सभाषण, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने पर विशेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित सत्याग्रह सप्ताह एवं गांधी सप्ताह कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक के दौरान यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक  उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचंद सोनी के साथ ही सम्बन्धित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि इन दोनों सप्ताह कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अभी से ही पूरी कार्य योजना बनाकर इनका आयोजन उच्च स्तर का कराया जाए। बैठक के दौरान 11 से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही कार्यक्रमों का निर्धारण भी किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध मे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसकी पूर्व में ही तैयारी प्रारम्भ कर दे एवं सभी कार्यक्रम सही ढंग से आयोजित किए जावे।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि गांधी जी की जीवनी से ओत-प्रोत कार्यक्रम बेहतर ढंग से हो एवं लोगों में यह संदेश जाए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष धूमधाम से मनाई जा रही हैं। उन्होंने कार्यक्रमों में गांधीवादी विचारकों को भी आमंत्रित करने पर जोर दिया एवं ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन इस बार बेहतर तरीके से हो।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा ने भी बैठक में सत्याग्रह सप्ताह व गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की एवं उनकों अंतिम रूप दिया।