जिले में 11 से 17 सितम्बर तक मनाया जायेगा सत्याग्रह सप्ताह : विविध कार्यक्रम होगे जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जी के 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के आयोजनों की कड़ी में 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सत्याग्रह सप्ताह का आयोजन किया जायेगा वहीं 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। सप्ताह के दौरान गांधी जी की जीवनी से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन जिलाब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाएगे।

सत्याग्रह सप्ताह के दौरान गांधी जी के जीवन सम्बन्धी घटनाओं पर आधारित लघु नाटिकाओंकठपुतली कार्यक्रमगांधी जी एवं अन्य महापुरूषों की जीवनी पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शनगांधी ग्राम स्वराज्य एवं सपनों के भारत विषय पर निबन्ध लेखनसभाषणचित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार, 11 सितम्बर को सत्याग्रह सप्ताह का शुभारंभ जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सभी विद्यालयों में गांधी जी एवं अन्य महापुरूषों की जीवनी पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार सोमवार, 13 सितम्बर को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सभी विद्यालयों में गांधी जी एवं अन्य महापुरूषों की जीवनी पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी प्रकार 14 सितम्बर को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सभी विद्यालयों में गांधी जी के ग्राम स्वराज सपनों के भारत पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषदउपखण्ड अधिकारी जैसलमेरपोकरणभणियाणाफतेहगढ़मुख्य जिला शिक्षा अधिकारीजिला शिक्षा अधिकारी माध्यममिक एवं प्रारम्भिक तथा सर्कल ऑर्गेनाईजर भारत स्काउट गाईड एवं एनएसएस जैसलमेर को दायित्व सौपा है।