स्कूली चितेरों ने गांधी पर केन्द्रित भावों और विषयों को दिया बहुरंगी आकार
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांँधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में संचालित सत्याग्रह सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को जैसलमेर जिले के विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने गांधी जी के जीवन से ओत-प्रोत विभिन्न विषयों और भावों पर कलम और कूंची का कमाल दिखाया।
जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में हुई इस चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया व बापू के जीवन पर केन्द्रित श्रद्धा की भावनाओं को कागज पर चित्रित कर बहुरंगी कृतियों का सृजन किया। इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक उम्मेद सिंह तंवर एवं सह संयोजक रूपचंद सोनी, ब्लॉक सह संयोजक दिलीप सिंह बरमसर आदि ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।इसके साथ ही उन्होंनें गांधी जी की 150वीं जयंती की रूपरेखा एवं आजादी के 75वें वर्ष के संदर्भ में अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों को दी और इनमें अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान करते हुए गांधी जी के विचारों और उपदेशों को जीवन में उतारते हुए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा, जिला शिक्षाअधिकारी दलपत सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश दत्त सुथार आदि अधिकारियों एवं शिक्षा विभागीय प्रतिनिधियों ने भी जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों को गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने की सीख दी।