परिश्रम से मिलती है सफलता- डॉ.कल्ला : राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित छंगाणी का किया अभिनंदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने कहा कि परिश्रम करने वाले निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे लोग दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं। डॉ.कल्ला ने शनिवार को महर्षि कपिल उद्यान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए ललित छंगाणी के सम्मान समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर के शहरी परकोटे तथा बारहगुवाड़ क्षेत्र से अनेक लोगों ने विभिन्न प्रशसनिक सेवाओं में जगह बनाई है। छंगाणी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। डॉ.कल्ला ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी टेलीविजन व स्मार्टफोन के कारण अध्ययनशीलता से दूर होती जा रही है। जिससे इनका चारित्रिक विकास अवरुद्ध हो गया है। इस अवसर पर डॉ.कल्ला ने कहा की युवा पीढ़ी अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े।
इस दौरान परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरत्न व्यास, के.के. छंगाणी ,एड.ओमप्रकाश भादानी, डॉ.विजयशंकर बोहरा, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, गणेश छंगाणी,ओमप्रकाश जोशी, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन ओझा ने किया।