प्रशासन गांवो संग अभियान हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला परिषद के सभागार में राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशासन गांवो संग अभियान वर्ष 2021-22 का जिला स्तरीय सिविल सोसाइटी संगठन एवं ब्लॉक प्रभारीयों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला 13 सितम्बर 2021 को श्री भागीरथराम चौधरी जिला प्रमुख की अध्यक्षता में कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। साथ ही प्रमुख महोदय ने सभी ब्लॉक स्तरीय सहभागियों को ब्लॉक स्तर पर प्रशासन गांवो संग अभियान की तैयारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन को सहायता प्रदान करने हेतु समस्याओं का चिन्हीकरण कर सिविर के दौरान लाभान्वित करने हेतु इस कार्य हेतु ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत के कलस्टर बनाकर गुणवतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम को सफल क्रियान्वित किये जाने का आहवान किया। इस दौरान हीरालाल मीणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्राम सभाओ मे आमजन से जुडे हुए 19 विभागों द्वारा क्रियान्वित किये जाने वाले कार्या हेतु पूर्व मे ही ग्राम सभा मे तैयारी करने के निर्देश प्रदान किये गये।प्रशिक्षण के दौरान श्रवणलाल मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रषासन गांवो संग अभियान की विभिन्न चरणो मे की जाने वाली कार्यवाही के साथ गांव सभा का स्वरूप तथा इसमे की जाने वाली गतिविधिया एवं प्रशासन गांवो के अभियान के आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु गतिविधियों के बारे मे जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में जन्म मृत्यु प्रमाण व विवाह प्रमाण पत्र आवासीय पटटे, जनता जल योजना एवं सिगल फेज टूयबबेल की जानकारी दी गई साथ ही कार्यशाला मे कृषि विभाग के शंकरलाल सियाक, कृषि अधिकारी पौधसंरक्षण द्वारा कृषि विभाग द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों में फसल बीमा योजना, जैविक खेती, जैविक खाद, जीरो बजट फार्मिंग, बायो पेस्ट, पाईप लाईन, फार्मपाण्ड, तारबन्दी, बीज मिनिकिटस वितरण, कृषि यन्त्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे अधिशाषी अभियंता रमजान अली द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनाअन्तर्गत नवीन जॉब कार्ड अपडेषन, परिवार को कब कब रोजगार व मजदूरी का भुगतान का अपडेषन करने हेतु बताते हुए लाईन विभाग द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग द्वारा करवाये जाने वाले इनोवेशन कन्वरजेन्शन के प्रस्ताव नरेगा के रजिस्टर्ड परिवारो के मोबाइल नम्बर इन्द्राज करना, जीयो टेगिग के कार्य व प्लान का अनुमोदन प्रषासनिक, तकनिकी एवं वित्तिय स्वीकृति जारी कर लेबर नियुक्त करना व नरेगा स्थल पर सूचना पटट आदि का अंकन करवाया जाने हेतु बताया गया। इसी दौरान सहायक निदेशक रामदयाल माजूं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्वजन पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन मुख्यमंत्री कन्या योजना पालनहार योजना सुखद दाम्पतय योजना मुख्यमंत्री विषेश रोजगार योजना अनुसूचित जाति/ जनजाति निगम द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु ऋणीय योजना एवं अनुदान सिलीकोशिश पिडितों का चिन्ही करण प्रमाण पत्र जारी करना व इन्द्रिरा गांधी शहरी केडिट योजना आदि के बारे मे जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त एनजीओ प्रतिनिधी श्रीमति कमला एकड संस्थान कुचामन सिटी व श्रवणलाल एनजीओ उरमूलन खेजडी संस्थान जायल द्वारा प्रशिक्षणाथियों को विभिन्न विषयो की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉकों से सिविल सोसाइटी संगठन, सहायक विकास अधिकारी, प्रगति प्रसार अधिकारी एनजीओ प्रतिनिधि, द्वारा भाग लिया गया।