विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष व आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों की कड़ी में जिले में सत्याग्रह सप्ताह के दौरान सोमवार, 13 सितम्बर को जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में गांधी जी की जीवनी पर आधारित संभाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस संभाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया एवं गांधी जी के जीवन पर प्रकाश ड़ाला।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर एवं सह संयोजक रूपचंद सोनी तथा ब्लाक संयोजक दिलिप सिंह सोलंकी बरमसर के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालयों में आयोजित हुई संभाषण प्रतियोगिता का अवलोकन कियाए जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशन घाटए अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैसलमेर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी मगनीदेवी बालिका विधालय जैसलमेर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय इंगानपा, जैसलमेर तथा स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल जैसलमेर में आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया एवं उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे संभाषण को भी सुना।उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया एवं कहा कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अहिंसा, सत्य एवं शांति के मार्ग पर चलने की अपने जीवन में सीख लें। साथ ही उन्होंने गांधी जी के आदर्श एवं उच्च विचारों को अपने जीवन में ग्रहण कर शिक्षा के क्षेत्र में उच्चाईयां पाने का आह्वान किया।विद्यार्थियों ने गांधी के जीवन पर विस्तार से भाषण प्रतियोगिता प्रस्तुत कर उनके जीवन के बारें में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम सभी विद्यालयों में आयोजित हुआ एवं विद्यालयों के प्राचार्य के साथ ही शिक्षकों ने भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर गांधी जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।