सिंथेसिस में NEET-2022 हेतु ऑफलाइन बैच कल से शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर में NEET, JEE Mains & Advance, IIT, सहित अन्य इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं आदि की तैयारी करवाने वाली अग्रणी एवं प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान सिंथेसिस में NEET 2022 की तैयारी हेतु नए ऑफलाइन बैच कल गुरूवार 16 सितम्बर से शुरू हो रहे है। संस्था के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि सिंथेसिस में प्रतिवर्ष सैकडों बच्चों का चयन NEET, JEE Mains & Advance, IIT, सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में होता है। संस्थान में सभी अध्यापक मनोवैज्ञानिक तरीके से पूर्ण प्रतिबद्ध होकर अध्ययन करवाते हैं, डाउट क्लासेज के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधाना कराया जाता है।
सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि NEET-2022 के ऑफलाइन बैच में एडमिशन लेने हेतु 8003094892 मोबइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोरोना गाइड़लाइन की पूर्ण पालना की जाएगी।