विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानो को अनुदान दिया जाता है। हर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग समय पर शुरू होने तथा अलग-अलग आवेदन होने से किसानो तक समुचित लाभ नहीं पहुंचा पाता था। साथ ही आवेदन ऑफलाइन होने से जहां कागजी कार्यवाही अधिक होती, वहीं उसको जमा करवाने के लिए कृषि विभाग में किसान को बार-बार आना पड़ता था। इसके लिए राजस्थान सरकार ने किसानो को इन सब परिस्थितियों से बचाने व सभी अनुदान की योजनाओं का किसान समुचित लाभ ले सके, इस हेतु राज किसान पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल के माध्यम से किसान ना केवल सभी योजनाओ की पूरी जानकारी ले सकता है, बल्कि घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। पोर्टल द्वारा कम समय मे आवेदन, डाक्यूमेंट्स दर्ज करने तथा योजना का सत्यपान भी कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा ऑनलाइन किया जाता है। यह सभी सूचना किसान को उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर संदेश द्वारा समय-समय पर मिलती रहती है। किसान पोर्टल पर किसान फाइल की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले सकता है तथा किसानो को अनुदान का भुगतान भी सीधे बैंक खाते में किया जाता है। कृषि प्रबंधक सुधेष पूनियां ने बताया कि किसान राज किसान पोर्टल त्ंरापेींद.तंरंजींद.हवअण्पद के माध्यम से कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी से लेकर ऑनलाइन आवेदन समय पर कर सकेंगें। वर्तमान में चल रही विभिन्न कृषि विभाग की योजनाओं जैसे फॉर्म पौंड, फव्वारा, ड्रिप, पाइप लाइन, कृषि यंत्र आदि पर अनुदान हेतु आवेदन के साथ, किसान को सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी देय होगी, सभी जानकारी उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यह चाहिए दस्तावेज
किसान को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, मो. नम्बर, पासपोर्ट साइज फोटो, जमाबंदी, बिजली बिल, पासबुक आदि की प्रतिलिपि की जरुरत पड़ती है।