विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पूनरासर स्थित हनुमान मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना की।
इस दौरान पुजारी रतन लाल बोथरा ने ज्योत की। पुजारी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र बोथरा ने दुपट्टा पहनाकर और विनोद बोथरा ने शॉल ओढ़ाकर जिला कलक्टर का स्वागत किया। मोतीलाल बोथरा ने मन्दिर के ऐतिहासिक महत्त्व के बारे में बताया।
इस दौरान पुजारी सम्पतमल बोथरा, बजरंग बोथरा, चन्दनमल बोथरा, जुगराज बोथरा, विजय प्रकाश बाफना, मुकेश पुरोहित, श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी आदि साथ रहे।