विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डाॅक्टर्स डे के अवसर पर बुधवार को मेडिकल काॅलेज के औषध विभाग कि ओर से मेडिसिन सेमिनार रूम में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर डाॅ. लियाकत अली गौरी विभागाध्यक्ष एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य ने में कहा कि सभी चिकित्सकों को धैर्य व समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व उपचार पर भी जानकारी दी।
डाॅ. सौम्या ने डाॅक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में डाॅक्टर्स डे का आयोजन डाॅ. बिधान चंन्द्र राय के जन्म दिवस (एक जुलाई) के अवसर पर मनाया जाता है। भारत में इसकी शुरूआत 1991 से हुई। विदित है कि डाॅ. बी.सी. राय का जन्म व पुण्यतिथि दोनों एक जुलाई (जन्म 1 जुलाई 1882 व स्वर्गवास 1 जुलाई 1962) को ही है।
इस अवसर पर एक वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें भारत के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों के योगदान को याद किया गया व चिकित्सकों को मेडिकल एथिक्स के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सभी चिकित्सक शामिल हुए।
अन्त में विभागाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।