विद्यार्थियों का इंतजार हुआ समाप्त : डूंगर कॉलेज प्राचार्य जीपी सिंह ने जारी की प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कट ऑफ लिस्ट – मुख्य वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची आज रात्रि तक होगी जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोविड़ महामारी के हालातों से ऊबर कर राज्य सरकार द्वारा स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करने की परमिशन देने पर प्रदेश भर के कॉलेजों ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की तैयारी पूर्ण कर ली और कुशल प्रबन्धन से आखिर कार प्रवेश हेतु कट ऑफ लिस्ट जारी कर रहे है इसी क्रम में बीकानेर संभाग के सबसे महाविद्यालय डूंगर कॉलेज में भी वाणिज्य विज्ञान और कला संकाय में प्रवेश पाने वाले हजारों-लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब समाप्त हुआ। सोमवार शाम को डूंगर कॉलेज प्राचार्य ने कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है।
स्नातक प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित तथा जीव विज्ञान वर्ग में प्रवेश हेतु आज रात्रि तक मुख्य वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची जारी होगी कला वर्ग में 2200 सीटों के लिए कुल 6710, वाणिज्य में 800 सीटों के लिए 615, विज्ञान गणित में 440 सीटों के लिए कुल 950,जीव विज्ञान विषय में 440 सीटों केलिए कुल 913 आवेदन प्राप्त हुए

निम्न तालिका के अनुसार प्रत्येक केटेगरी में कट ऑफ रही हैं, प्रथमवरीयता सूची के साथ उतनी ही अर्थात 100ः प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा छात्र छात्राओं के पास मोबाइल पर बधाई सन्देश भी आएगा, उन्हें महाविद्यालय में प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आना होगा उन्हें निम्न प्रमाण पत्र

1 बधाई पत्र की प्रति और भरे गये फॉर्म की प्रति लानी होगी
2 दसवीं तथा बारहवीं की मूल अंक तालिका लानी होगी
3 जाति प्रमाण पत्रए ई डब्लू एस प्रमाणपत्र तथा कोई भी बोनस प्रमाण पत्र को मूल रूप में लाना होगा इसकी एक प्रति फॉर्म के साथलगनी है द्य सत्यापन का कार्य महाविद्यालय में होगा द्य कोविड के निमयों का पालन सुनिश्चित करें