स्काउट गाइड युनिट लीटर बेसिक कोर्स 29 सितम्बर से

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व साइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वावधान में स्काउट गाइड युनिट लीटर बेसिक कोर्स 29 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र ताऊसर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शिविर के आदेश जारी किये है उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में बालक-बालिकाओं के संर्वागीण विकास हेतु यह गतिविधि संचालित करनी अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश जारी किये है कि इस शिविर में प्रत्येक ब्लॉक से जिनके नाम प्रशिक्षण हेतु आदेश जारी किये है उन्हें संस्था प्रधान शिविर में अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त कर भिजवाने इस अवधि में किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। सी.ओ. स्काउट नागौर एम. असफाक पंवार ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया ही शिविर पूर्णत: आवासीय होगा उन्होंने बताया कि शिविर के प्रथम् दिन 10ः00 बजे तक उपस्थित होना होगा व शिविर में अवकाश देय नहीं होगा। सी.ओ. गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया कि समस्त संभागी शिविर परिपत्र अनुसार तैयारी के साथ शिविर में सम्मिलित हुवे व शिविर हेतु निर्धारित स्काउट गाइड गणवेश साथ लेकर आए।