घर-घर पौधा वितरण अभियान का शुभारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। माननीय राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति महोदय कलराज मिश्र जी की प्रेरणा से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत द्वितीय चरण में गोद लिये गए गांव नाल बड़ी में आज दिनांक 20 सितम्बर, 2021 को घर-घर पौधा वितरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह के आहवान पर ‘‘पारिवारिक वानिकी’’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाल गांव के प्रत्येक घर में दो-दो पौधे जिसमें एक औषध एवं एक फलदार देकर ग्रामवासियों को पर्यावरण की महत्ता से अवगत कराया गया। पर्यावरण विभााध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी एवं डाॅ. अनिल कुमार दुलार, सहायक आचार्य-पर्यावरण विभाग एवं प्रभारी-नाल गांव ने इस कोरोना काल में पर्यावरण संरक्षण की महत्वत्ता का संदेश प्रदान करते हुए इस पौधों से होने वाले लाभ से ग्रामवासियों को अवगत कराया। साथ ही नाल बडी गांव के सरकारी कार्यालय ग्राम पंचायत, विद्यालय,आगनबाडी केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में बागवानी विशेषज्ञ प्रो. इन्द्रमोहन वर्मा, सरपंच श्रीमती तुलसी देवी, ग्राम विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार, समाजसेवी श्री दिलीप सिंह, श्री सूरजाराम, श्री ओमप्रकाश सोनी सहित विश्वविद्यालय कार्मिेक श्री अजय भांभू, श्री मनोज चौधरी एवं विद्यार्थी यश शर्मा एवं सिद्धार्थ उपस्थित रहे।