रीट अभ्यर्थियों को रोडवेज की साधारण व दु्रतगामी बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा सुविधा आमजन को रोडवेज की डिलक्स, एसी, स्लीपर व सुपर लग्जरी बसों में रिजर्वेशन व्यवस्था जारी रहेगी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन 26 सितम्बर को होगा। रीट परीक्षा को लेकर परिवहन व्यवस्था के मध्यनजर कार्यकारी निदेशक यातायात ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
राज्य के कार्यकारी निदेशक यातायात लोकेश कुमार सहल ने इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोनल मैनेजर व मुख्य प्रबंधक समस्त आगार को विशेष निर्देश जारी किए हैं। रोडवेज के नागौर आगार की चीफ मैनेजर उषा चौधरी ने बताया कि कार्यकारी निदेशक यातायात के निर्देशानुसार रीट परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए दिनांक 24 सितम्बर से 28 सितम्बर तक रोडवेज की साधारण व दु्रतगामी व सेमी डीलक्स बसों की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था आमजन के लिए बंद रहेगी। यही नहीं उक्त अवधि में जिन आमजन ने उक्त साधारण, दु्रतगामी तथा स्टारलाइन (सेमीडिलक्स) बसों में ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा लिया है, उन्हें रीट अभ्यर्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए निरस्त किया जा रहा है। उक्त अवधि में हुए रिजर्वेशन को निरस्त किए जाने की एवज में संबंधित आमयात्रियों को उनकी राशि लौटाए जाने की व्यवस्था रोडवेज की आईटी शाखा द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रीट परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को उनके मूल निवास वाले स्थान से परीक्षा केन्द्र वाले शहर तक रोडवेज में निशुल्क परिवहन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। यह निशुल्क सुविधा केवल साधारण व दु्रतगामी बसों में ही लागू रहेगी। आवश्यकता अनुसार ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों का परिवहन हो सके, इसके लिए 24 सितम्बर से 28 सितम्बर तक निगम की स्टारलाइन बसों को भी दु्रतगामी बसों के रूप में उपयोग में लिया जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर कार्यकारी निदेशक यातायात के निर्देशानुसार रोडवेज की डीलक्स, एसी, स्लीपर एवं सुपर लग्जरी बसों में आमजन के लिए रिजर्वेशन व्यवस्था जारी रहेगी। उक्त बसों में रीट के अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा देय नहीं है।30 सितम्बर तक मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को कार्यकारी निदेशक यातायात की ओर से जारी निर्देशों में अवगत कराया गया है कि परीक्षा के समय भीड-भाड़ से बचने के लिए उनके द्वारा रवानगी यात्रा परीक्षा तिथि से पांच दिन पहले से तथा वापसी यात्रा परीक्षा तिथि से पांच दिन बाद तक की जा सकती है। आगार प्रबंधक ने बताया कि कार्यकारी निदेशक यातायात के निर्देशानुसार रीट के सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि इस परीक्षा के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दिनांक 30 सितम्बर तक प्रदान की गई है। अतः रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा से पूर्व की इस पांच दिन की अवधि में अपने परीक्षा केन्द्र के गतंव्य स्थान के लिए जल्दी यात्री का प्रयास करें ताकि वह परीक्षा से वंचित न रह सके। ठीक इसी प्रकार परीक्षा के बाद आगामी पांच दिवस में यथासंभव विलम्ब से वापसी यात्रा करें ताकि वे भीड़भाड़ रहित सुविधा यात्रा कर सकें। रीट अभ्यर्थियों को रोडवेज की साधारण एवं दु्रतगामी बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि रोडवेज की डिलक्स, एसी, स्लीपर व सुपर लग्जरी बसों में रीट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा देय नहीं है।