विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने, बाल अधिकारों के प्रति बालकों व आमजन में जागरूकता लाने तथा बाल अपराध की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय ‘चुप्पी तोडो-हमसे कहो‘ विषय पर कार्यशाला गुरूवार को आयोजित की जाएगी। आर.सी.ए. के अध्यक्ष वैभव गहलोत के मुख्य आतिथ्य में होने वाली इस कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल करेंगी। कार्यशाला में समस्त विभागों के जिला व ब्लॅाक स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यो एवं नवाचारों के लिए सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। कार्यशाला में जिला व ब्लॅाक स्तरीय अधिकारियों, निजी, राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, जिले में बालकों के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रमुख स्वयंसेवी संस्थओं के प्रतिनिधियों के साथ बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यो एवं नवाचारों के लिए सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।