किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल का पूर्ण रहेगा प्रतिबन्ध
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जिला मुख्यालय पर 26 सितम्बर को दो पारी में आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) के सम्बन्ध में जिला अधिकारियों की जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों की मेराथन बैठक ली एवं निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी स्तर पर पुख्ता प्रबन्ध रहे। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के निःशुल्क यात्रा के लिए पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र के अन्दर दिया हुआ मास्क ही अनुमत रहेगा
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान यह निर्देश दिए कि कोई भी परीक्षार्थी एवं परीक्षा केन्द्रों पर तैरान किए गए अधिकारी किसी भी सूरत में मास्क पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगे एवं मास्क बाहर ही रखकर जाएगे तथा परीक्षा केन्द्र के अन्दर जो मास्क चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, वे ही मास्क पहनेगे। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में किसी केन्द्र पर लापरवाही बरती पाई गई तो सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
परीक्षा केन्द्रों की सतत रहेगी निगरानी
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए पेपर संग्रहण एवं वितरण स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध रहेगें एवं प्रभावी ढंग से इस प्रक्रिया की विडियोंग्राफी की जायेगी। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वीक्षक के रूप में केवल सरकारी शिक्षकों की ही ड्युटी लगावे। उन्होंने सतर्कता दल एवं पर्यवेक्षक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों का सतत रूप से निररीक्षण करते रहेगे एवं किसी भी केन्द्र पर अनियमितता न हो इस पर पूरी नजर रखेगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सामन्जस्य के साथ परीक्षा को सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।
परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित
जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी अधिकारी कर्मचारी के साथ ही परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है। उन्होंने केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केन्द्र के बाहर एक काउण्टर स्थापित कर वहां पर मोबाईल रखने की उचित व्यवस्था कर ले।
भोजन की हो उचित व्यवस्था
उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था प्रथम पारी की परीक्षा की समाप्ति के तुरन्त बाद वहां रखे ताकि परीक्षार्थी आसानी से निःशुल्क भोजन का लाभ ले सके। उन्होंने इसके साथ ही परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।बसों की हो पर्याप्त व्यवस्था
उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क बसों में यात्रा के लिए पर्याप्त मात्रा में रोडवेज एवं निजी बसों की व्यवस्था कर दें एवं उसके प्लान को सभी परीक्षा केन्द्रों पर सहज दृश्य स्थल पर चस्पा करवा दे ताकि परीक्षार्थी उसे देखकर परीक्षा उपरान्त बसों में परिवहन के लिए रवाना हो सके।
सुरक्षा के रहेगे पुख्ता प्रबन्ध
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने बैठक में बताया कि रीट परीक्षा के लिए सुरक्षा के हर स्तर पर पुख्ता प्रबन्ध रहेगे। उन्होंने बताया कि पेपर के उठाव एवं संग्रहण स्तर पर हथियार बंद सुरक्षाकर्मी रहेगे वहीं मोबाईल पुलिस पार्टी भी साथ रहेगी। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो पुरूष एवं महिला पुलिसकर्मी के साथ ही दो होमगार्ड्स के स्वयं सेवक तैनात रहेगे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र के बाहर भी चार-चार पुलिसकर्मी तैनात रहेगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा ने परीक्षा समाप्ति पर भी विशेष चौकसी बरतते हुए परीक्षार्थियों का मूवमेंट सही ढंग से करवाने के निर्देश दिए।