विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर निगम द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारी के लिए के लिए आयोजित शिविर कार्यक्रम में बदलाव किया है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित अग्नीशम कार्यालय में 25 व 26 सितम्बर को आयोजित होने वाले तैयारी शिविर के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब यह यहां पर 27 सितम्बर को वार्ड संख्या 23, 24, 57, 58 व 59 का और 28 सितम्बर को वार्ड संख्या 60, 61, 72, 74 व 75 का शिविर आयोजित होगा।