प्रज्ञानम में नीट और आईआईटी की निःशुल्क कक्षाओं में प्रवेश प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। सिंथेसिस एवं सुशीला केशव सेवा संस्थान के संयुक्त रूप से संचालित प्रज्ञानम् निःशुल्क कोचिंग में करंट सेशन के लिए 12 वीं विज्ञान वर्ग हिन्दी माध्यम की नीट व आईआईटी की कक्षाएं चल रही हैं। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। प्रशासनिक निदेशक डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कक्षा 11 वीं विज्ञान वर्ग के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए 2 अक्टूबर से बैच प्रारम्भ होगा। अकादमिक निदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि ये कक्षाएं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए होगी। प्रज्ञानम् में प्रवेश लिए कम से कम 60 प्रतिषत अंक तथा परिवार की कुल मासिक आया 15 हजार रूपये से कम होनी चाहिए।