विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। फुटबॉल खिलाड़ी रहे स्व.चुन्नीलाल पंवार की 88वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने स्व.पंवार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.पंवार ने स्कूल व कॉलेज स्तर पर फुटबॉल व वॉलीबॉल खेल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खेल जगत में अपना स्थान बनाया। स्व.पंवार की अगुवाई में भारत की प्रतिष्ठित फुटबॉल खेल प्रतियोगिता डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट में गोरखा रेजीमेंट टीम को हराकर अविस्मरणीय जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि स्व.पंवार वर्ष 1959 से 1962 तक बीकानेर मंडल की रेलवे फुटबॉल टीम के कप्तान भी रहे। इसके अलावा तीन वर्ष तक उत्तर रेलवे टीम के भी कप्तान रहे। स्व.पंवार के साथ उनकी नामचीन फुटबॉल खिलाड़ी टीकमचंद,रामचंद्र सोलंकी, भंवरलाल खरगोंदिया, अनूपसिंह, देवीसिंह राजवी, सत्यनारायण बीकानेर मंडल व रेलवे टीम के मेरुदंड के रूप में माने जाते थे।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में नौकरी प्रदान की है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से स्व.पंवार से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति के जीवन का विकास होता है तथा खेल से शरीर स्वस्थ रहने के साथ मानसिक विकास भी होता है। युवाओं को खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बनाना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व फुटबॉलर कासीम अली,विजय शंकर हर्ष, सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष मेघराज पंवार उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में गजेंद्र सिंह सांखला ने स्व.पंवार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा के बाद चुन्नीलाल पार्क की सार संभाल करने वालों कार्यकर्ताओं को उच्च शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सूरजाराम पुरोहित ने की।