राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 के दौरान जयपुर संभाग में बंद रहेगा इन्टनेट 

Antar Singh Nehra appointed as District Collector, Jaipur

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) परीक्षा के दौरान 26 सितम्बर को जयपुर संभाग के जयपुर ग्रामीण, दौसा, झुन्झुनू, अलवर और सीकर में इन्टरनेट सेवाएं बंद रहेगी। संभागीय आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने इस आशय के आदेश शनिवार को जारी किये। श्री यादव ने बताया कि परीक्षार्थियों का राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन होगा, ऐसी स्थिति में फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाये, पेपर लीक की अफवाहों से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परीक्षा के दौरान लोक शांति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए 26 सितम्बर को जयपुर ग्रामीण में प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक, दौसा, झून्झूनु व अलवर में प्रातः 6 बजे से सांय 6 बजे तक और सीकर में प्रातः 8 बजे सांय 5 बजे तक इन्टरनेट बंद रहेगा। इस दौरान ब्राडबैण्ड इन्टनेट चालू रहेगा।