85 केन्द्रों पर होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा : जिला प्रशासन ने पूर्ण की तैयारियां, पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद

रेल व बसों के माध्यम से पहुंचे अभ्यर्थी, हैल्प डेस्क ने बताई आवश्यक जानकारियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितम्बर को जिले के 85 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रीट परीक्षा के आयोजन से जुड़ी तैयारियों की शनिवार को भी समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर की तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तथा मुख्य सचिव व चेयरमैन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना की जा रही है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार नागौर, डीडवाना, कुचामन तथा लाडनूं के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नगर परिषद के आयुक्त व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों ने शनिवार को रीट परीक्षा के आयोजन से जुड़ी अपने से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपखण्ड अधिकारी नागौर सुनील पंवार ने बासनी चौराहा, मूंडवा चौराहा पर स्थापित चैक पोस्ट सहित नागौर शहर में रीट अभ्यर्थियों के लिए स्थापित किए गए हैल्प डेस्क का निरीक्षण किया। लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने यहां से दूसरे जिलों व शहरों की ओर जाने वाले रीट के अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों से रवाना करवाया।
वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में रीट के अभ्यर्थी रेल, रोडवेज की बसों तथा निजी बसों से नागौर, कुचामन, डीडवाना तथा लाडनूं में परीक्षा देने के लिए शनिवार को ही पहुंच गए। यहां स्थापित हैल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों ने रीट अभ्यर्थियों को रोडमेप की सहायता से उनके परीक्षा केन्द्र का पता बताने के साथ-साथ इंदिरा रसोई और उनके एक्सटेंशन काउंटर पर निशुल्क भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी। बाहरी जिलों से आए अभ्यर्थियों ने इंदिरा रसोई और उसके एक्सटेंशन काउंटर पर निशुल्क पैक्ड्फूड प्राप्त कर भोजन किया। वहीं नगर परिषद नागौर सहित कुचामन, डीडवाना तथ लाडनूं नगरपालिका की ओर से बाहर से आए रीट अभ्यर्थियों के ठहराव की व्यवस्था भी की गई।

File Photo : Dr. Jitendra Kumar Soni (D.M. Nagaur)

दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा, पहली पारी में होगी रीट लेवल-2 की परीक्षा

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर नागौर के कॉर्डिनेटर डॉ. रणजीत पूनिया ने बताया कि रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर को दो सत्रों में होगा। उन्होंने बताया कि पहले सत्र में रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी, जिसका समय सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक रखा गया है। इसके बाद दूसरे सत्र में दोपहर ढ़ाई बजे से शाम पांच बजे रीट लेवल प्रथम की परीक्षा होगी। पूनिया ने बताया कि रीट लेवल प्रथम की परीक्षा में 30 हजार 405 तथा रीट लेवल द्वितीय में 30 हजार 406 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक संबंधित शिक्षण संस्थान का संस्था प्रधान रहेगा। निजी शिक्षण संस्थान पर स्थापित किए गए केन्द्र पर एक अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है, जो सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल रैंक का अधिकारी है।रीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर की गई आवश्यक तैयारियां इस प्रकार से है

– राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नागौर जिले में 85 केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें से 25 सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा 60 निजी शिक्षण संस्थानों के भवनों में बनाए गए हैं। नागौर जिला मुख्यालय के 41, डीडवाना के 18, कुचामन के 12 तथा लाडनूं के 14 सेंटर शामिल हैं।
– सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी से भी निगरानी रहेगी। – परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय सहित संबंधित उपखण्ड मुख्यालय के उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार भी मॉनिटरिंग करते हुए पूर्ण निगरानी रखेंगे।
– रीट परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक सफलतम तरीके से हो, इसके लिए 1100 पुलिस के जवान, 2 आरएसी की बटालियन, हाडी रानी बटालियन की एक प्लाटून तथा 300 होमगार्ड तैनात रहेंगे।
– रीट के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो पुरूष व महिला कांस्टेबल तथा दो होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे
– इनके अलावा परीक्षा केन्द्रों से संबंधित शहर के पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी व फ्लाइंग स्कवायड पूरी तरह निगरानी रखेंगे। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करते वक्त महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, जहां महिला पुलिस स्टॉफ ही तैनात रहेगा।
– रीट के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 24 अभ्यर्थियों पर दो वीक्षक तथा चार कक्षों पर एक सुपरवाईजर की नियुक्ति की गई है।
– रीट परीक्षा केन्द्र में 500 बच्चों पर एक दो सदस्यीय फ्लाइंग दल निगरानी रखेगा और ऐसे केन्द्र जहां 500 से अधिक अभ्यर्थी रीट परीक्षा में शामिल होंगे, वहां पर अगले 250 अभ्यर्थियों पर फ्लाइंग दल का सदस्य और नियुक्त रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक फिल्ड सुपरवाइजर की सुविधा रहेगी।