विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । एक अक्टूबर से 16 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रा में पोकरण स्थित आशापुरा माता के मंदिर में होने वाले मेले में आशापुरा भंडार ट्रस्ट पोकरण,बीकानेर द्वारा माँ की परसादी का आयोजन हर वर्ष किया जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष होने वाले आयोजन को सफल बनाने हेतु ट्रस्ट की बैठक माँ के परम भक्त और ट्रस्टी बजरंग कलवानी के खाबेडी छंगाणी मोहल्ला,काशनदी स्थित निवास पर रखी गई । बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी बंशीलाल जोशी की अध्यक्षता में रखी गई । ट्रस्ट के प्रारंभ में सचिव रामेश्वर बिस्सा द्वारा भंडारा करने ,कार्यकारिणी का गठन करने ,और बढ़ती महंगाई को देखते हुवे ट्रस्टियों द्वारा भंडारे में दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा,जिन्हें उपस्थित ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया,बैठक में उपस्थित ट्रस्टी गणों,सरक्षक मंडल ने भंडारा करने की स्वीकृति तथा आगामी 5 वर्षों के लिए वर्तमान अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी को अध्यक्ष,गिरिराज बिस्सा को महासचिव,रामेश्वर बिस्सा को सचिव,श्यामसुंदर ओझा को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया ।
ट्रस्ट के सदस्यों की वार्षिक शुल्क रुपये700/- से बढ़ाकर 1100/- करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया । इस अवसर पर माँ आशापुरा के जयकारे भी बीच मे अनेक बार लगाये गये । आज की बैठक में सरक्षक केशव प्रसाद बिस्सा,गोपाल दास बिस्सा,ट्रस्टी राजकुमार व्यास,जयगोपाल जोशी,मुकेश बिस्सा,रवि बिस्सा,आशापुरा धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश बिस्सा,किशन पवार,आनन्द गहलोत,हरिप्रकाश बिस्सा,किसन माली,महेश व्यास,एडवोकेट गोपाल आचार्य,बजरंग कलवानी ने विचार रखे । बैठक में उपस्थित अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने सहयोग के हेतु सभी का आभार प्रकट किया तथा आगामी बैठक 3 अक्टूबर रविवार को दोपहर 1 बजे स्व. ब्रजा महाराज(दूध मलाई वाले) के दम्माणी चौक स्थित निवास पर रखी गई है । जिसमे सभी ट्रस्टियों,सरक्षक मंडल के सदस्यों को उपस्थित होने हेतु आग्रह किया ।