सर्किट हाउस में अधिकारियों, कार्मिकों का परिचय पाया
विनय एक्सप्रेस समाचार जैसलमेर। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने जैसलमेर की दो दिवसीय यात्रा पूर्ण होने से पूर्व दोपहर सर्किट हाउस में यात्रा के दौरान डयुटी निभाने वाले सभी अधिकारियों, कार्मिकों और अन्य सभी व्यक्तियों का परिचय लिया तथा सेवाओं की सराहना करते हुए जैसलमेर यात्रा को अविस्मरणीय बताया।
सर्किट हाउस में जिला प्रशासन की और से जिला कलक्टर आशीष मोदी ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यपाल को स्मृति चिहन् भेंट किए। जिला कलक्टर मोदी ने श्रीमती ऊषा नायडु को जैसलमेर शैली की शॉल भेंट की।
एयर स्टेशन पर भावभीनी विदायी
उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु को जैसलमेर एयरफोर्स के एयर स्टेशन पर भावभीनी विदायी दी गई। उपराष्ट्रपति ने भारतीय वायुसेना के विमान से अपराहन् 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान किया।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र एवं ऊर्जा व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला भी विमान में उनके साथ है। एयर स्टेशन पर एडीजे संजय अग्रवाल, मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, उपखण्ड अधिकारी दौलत चौधरी सहित बीएसएफ व एयरफोर्स, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने विदायी दी।