विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। चार दिवसीय जोधपुर प्रवास के बाद आज माननीय उप राष्ट्रपति श्री एम् वैंकय्या नायडू ने जोधपुर से प्रस्थान किया। प्रातः सर्किट हाउस में माननीय उप राष्ट्रपति महोदय ने अपने प्रस्थान से पूर्व जोधपुर प्रशासन के अधिकारीयों और अन्य गणमान्य लोगों से भेंट की।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र ने माननीय उप राष्ट्रपति महोदय को जोधपुर की स्मृति स्वरुप भेंट दी। माननीय उप राष्ट्रपति महोदय को ऊर्जा एवं स्वस्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने विदाई पर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान द्वारा माननीय उप राष्ट्रपति महोदय के जोधपुर प्रवास के दौरान बिताये स्वर्णिम क्षणों को संजोये एक फोटो एल्बम भी बनाया गया जिसे ऊर्जा एवं स्वस्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने उन्हें भेंट किया। इस अवसर पर माननीय उप राष्ट्रपति महोदय श्री एम् वैंकय्या नायडू ने सभी गणमान्यों के साथ स्मृति स्वरुप फोटो भी खिंचवाई।
माननीय उप राष्ट्रपति महोदय श्री एम् वैंकय्या नायडू ने सर्किट हाउस जोधपुर से एयरफोर्स के विशेष विमान से प्रस्थान किया, जहाँ से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए।
माननीय उप राष्ट्रपति महोदय को एयरफोर्स एयरपोर्ट पर विदा देने माननीय राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र, ऊर्जा एवं स्वस्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला, महापौर उतर कुंती देवडा, महापौर दक्षिण विनिता सेठ, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर जोस मोहन उपस्थित थे।