केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय जलवायु परिवर्तन के निर्देशानुसार मनाया जाएगा वेटलैंड सेलिब्रेशन वीक
सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी करेंगे वैटलेण्ड सेलिब्रेशन वीक का उद्घाटन
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सांभर की धरती पर सोमवार से वैटलेण्ड सेलिब्रेशन वीक यानी आद्रभूमि उत्सव सप्ताह मनाया जाएगा। यह सप्ताह केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, जलवायु परिवर्तन के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किया जाएगा.इको एण्ड बर्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्धेष्य से आयोजित किए जाने वाले इस वैटलेण्ड सेलिब्रेषन वीक के कार्यक्रमों की रूपरेखा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में तैयार कर ली गई है।
जिला वन अधिकारी ज्ञानचंद ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले वैटलैण्ड सेलिब्रेशन वीक का आगाज सोमवार से होगा, जिसकी शुरूआत राजस्थान विधानसभा में सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी करेंगे। इस मौके पर सांभर लेक की रामसर साइट पर आने वाले विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों में से वैटलैण्ड एंबेसेडर के नाम की घोषणा की जाएगी, जिनके छायाचित्र का पोस्टर भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा। वैटलेण्ड सेलिब्रेशन वीक के उद्घाटन सत्र में सांभर(रामसर साइट) की आद्र भूमि यानी वैटलेण्ड का पर्यावरण की दृष्टि से महत्व और इसके इतिहास पर प्रकाष डाला जाएगा। इसके बाद सांभर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को वैटलेण्ड मित्र योजना में शामिल कर उनका पंजीयन किया जाएगा। खाखाहर की रोड स्थित सांभर झील के एंट्रेस पाइंट पर आयोजित होने वाले वैटलेण्ड सेलिब्रेशन वीक उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री हिम्मताराम भांभू करेंगे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय सरकारी कार्यालयों के अधिकारी, कॉलेज व स्कूली विद्यार्थी तथा गणमान्यजन को आमंत्रित किया गया है। जिला वन अधिकारी ने बताया कि वैटलेण्ड सेलिब्रेषन वीक के उद्घाटन सत्र के बाद रविवार, 10 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों की श्रृंखला भी तय कर दी गई है। इस पूरे सप्ताह के दौरान वैटलेण्ड पर प्रवास करने वाले पक्षियों, इसके पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी प्रचार-प्रसार गतिविधियां, विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा स्कूलों में आद्र भूमि यानी वैटलेण्ड पारिस्थितिकीतंत्र से जुड़ी एनीमेषन फिल्म भी दिखाई जाएंगी। वैटलेण्ड सेलिब्रेशन वीक के आयोजन में राजस्थान राज्य पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड की भी सहभागिता रहेगी।
ये रहेगी सप्ताह भर के कार्यक्रमों की श्रृंखला
1. 05 अक्टूबर को सांभर लेक(रामसर साइट) पर बर्ड वॉचिंग का कार्यक्रम
2. 06 अक्टूबर को रन फॉर वैटलेण्ड
3. 07 अक्टूबर को सांभर लेक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और इससे जुड़े कानूनी विषय पर परिचर्चा
4. 08 अक्टूबर को स्वैच्छिक श्रमदान, वैटलेण्ड मित्रों को लोगो वितरण
5. 09 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य व मषक वादन
6. 10 अक्टूबर को वैटेलेण्ड सेलिब्रेशन वीक का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह