विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिला स्तरीय बेसिक स्काउट गाइडर प्रशिक्षण शिविर में शिविर के पांचवे दिन प्रातःकालीन सत्र में योगाभ्यास एवं सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाया गया।स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने बताया कि स्काउटर एवं योग शिक्षक सुभाष पारीक ने सूर्यनमस्कार के अभ्यास, खड़े होकर आसन ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, बैठकर किये जाने वाले गोमुखासन, मण्डूकासन, वज्रासन, सिंहासन, हास्यासन का अभ्यास करवाते हुए इनके लाभ की जानकारी दी। साथ ही ध्वजारोहण के बाद प्रथम सत्र में स्काउटर को अनुमान लगाना, स्काउट एवं स्काउटर के प्रगतिशील प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी। सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया कि द्वितीय सत्र में संभागियों को वन विद्या के चिन्हों के माध्यम से जंगल मे हाइक पर भेजा गया।