आमजन व बच्चों ने दूरबीन से देखे लेसर फ्लेमिंगों सहित पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। आंखों और हाथों के बीच दुरबीन और नजर सांभर झील में छिपकोले मारते सुंदर-सुंदर पक्षियों पर। पास में खड़े पक्षी विशेषज्ञ देश की इन भावी पीढ़ी को वैटलेंड में विचरण करते इन पखेरूओं की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी देते दिखे। इसी बीच स्कूली छात्राओं के एक समूह को पक्षी विशेषज्ञ ने बायनाकुलर यानी दूरबीन से लेसर फ्लेमिंगों को दिखाया तो वे खुशी से उछलते हुए बोली, ये देखो हमारी सांभर झील का ब्रांड एंबेसेडर…. कितना सुंदर है। ये मनमोहक नजारा सांभर झील के प्रवेश द्वार पर मनाए जा रहे वैटलेंण्ड सेलिब्रेशन वीक के दूसरे दिन की गतिविधि बर्ड वाचिंग का था।
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, जलवायु परिवर्तन के निर्देशानुसार तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में मनाए जा रहे वैटलेंड सेलिब्रेशन वीक के दूसरे दिन बर्ड वॉचिंग की गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान यहां कई विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं व आमजन ने भी सांभल झील में ब्रांड एंबेसेडर लेसर फ्लेमिंगों सहित यहां विचरण कर रहे अन्य प्रजातियों के पक्षियों को देखा। अजमेर से आए पक्षी विशेषज्ञ आबिद अली खान ने विद्यार्थियों व आमजन को इन पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इनके रहन-सहन, भोजन तथा मूल आवास व उत्पति स्थल तथा विशेष शारीरिक खासियत के बारे में भी बताया। वैटलेंड सेलिब्रेशन वीक के दूसरे दिन बर्ड वॉचिंग की गतिविधि उपखण्ड अधिकारी ब्रहम्लाल जाट, जिला वन अधिकारी ज्ञानचंद, राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर अरविन्द कुमार सहित नवचयनित वैटलेंड मित्रों व पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में आयोजित की गई।
अब रन फॉर वैटलेण्ड
जिला वन अधिकारी ज्ञानचंद व उपखण्ड अधिकारी नावां ब्रह्म्लाल जाट ने बताया कि केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, जलवायु परिवर्तन के निर्देषानुसार व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में मनाए जाने वाले वैटलेण्ड सेलिब्रेशन वीक के दौरान वैटलेण्ड पर प्रवास करने वाले पक्षियों, इसके पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी प्रचार-प्रसार गतिविधियां, विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा स्कूलों में आद्र भूमि यानी वैटलेण्ड पारिस्थितिकीतंत्र से जुड़ी एनीमेशन फिल्म भी दिखाई जाएंगी। वैटलेण्ड सेलिब्रेशन वीक के आयोजन में राजस्थान राज्य पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड की भी सहभागिता रहेगी। जिला वन अधिकारी ने अब 06 अक्टूबर को रन फॉर वैटलेण्ड, 07 अक्टूबर को सांभर लेक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और इससे जुड़े कानूनी विषय पर परिचर्चा, 08 अक्टूबर को स्वैच्छिक श्रमदान, वैटलेण्ड मित्रों को लोगो वितरण, 09 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य व मशक वादन तथा 10 अक्टूबर को वैटेलेण्ड सेलिब्रेशन वीक का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।