विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नेहरू युवा केंद्र की क्लीन इंडिया अभियान के तहत बुधवार को हनुमान बाग क्षेत्र में संगठन के स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया तथा आमजन से इसका बहिष्कार करने की अपील की.
नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2021 तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत जिले में जगह-जगह सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अभियान के तहत नागौर जिला मुख्यालय स्थित हनुमान बाग क्षेत्र में बुधवार को आयोजित की गई गतिविधि के दौरान आमजन ने भी नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों का सहयोग किया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्षुल पटेल एवं भूमिक की अहम भूमिका रही। स्वयंसेवकों ने बताया कि हनुमान बाग क्षेत्र में आयोजित की गई स्वच्छता गतिविधि के दौरान यहां के गणमान्य नागरिक रमेश, फूलचंद, मांगीलाल, जमशीद, उमराव जी, फखीर जी, नागगराम एवं नवरतन ने सहयोग किया ।